सारस न्यूज टीम, बिहार।
हाल ही में उत्क्रमित किये गये 6421 प्लस टू स्कूलों में से जिन स्कूलों के पुस्तकालयों में 500 से अधिक किताबें हैं, वहां लाइब्रेरियन के पद सृजित करने पर विचार चल रहा है, वहीं 800 से अधिक सृजित पद करीब एक दशक से खाली हैं,इस तरह सूत्रों के मुताबिक प्लस टू स्कूलों में करीब सात हजार लाइब्रेरियन की नियुक्ति होगी,हाल ही में लाइब्रेरियन के नियोजन के लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य कर दी गयी है, इसलिए नियोजन प्रक्रिया शुरू करने से पहले पात्रता परीक्षा करायी जानी है, इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है।
