• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा होगी आज, पहली बार जिले में अभ्यर्थियों की सहायता के लिए बनाए गए तीन हेल्प डेस्क लाइन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज होगी। स्वच्छ कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं। पहली बात परीक्षार्थियों के लिए जिला मुख्यालय में तीन हेल्प डेस्क लाइन बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर व बस स्टैंड में हेल्प डेस्क लाइन संचालित है। यहां शिक्षा विभाग के कर्मी तैनात हैं। यहां से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र एवं ठहरने के लिए जगहों की जानकारी दी जाएगी।

शिक्षा विभाग द्वारा शहर के 18 आवासीय होटलों एवं छह विवाह भवन की सूची जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि इस बार निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र तो बनाया गया है। लेकिन केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक सरकारी सेवक ही बनाए गए हैं। ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर उनके खिलाफ संज्ञान लिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 5940 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा एक पाली में होगी। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 12 बजे से दो बजे तक का समय निर्धारित है। परीक्षार्थियों को एक घण्टे पूर्व यानी 11 बजे ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षार्थी सिर्फ लेखन सामग्री और एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की इजाजत नहीं है। वीक्षक भी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र नहीं आएंगे। केंद्राधीक्षक को भी एंड्रॉयड मोबाइल रखने की इजाजत नहीं है।

धारा 144 प्रभावी : एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है। पांच या इससे अधिक लोगों को इस परिधि में रहने की इजाजत नहीं है। केंद्रों के इर्द गिर्द ध्वनि विस्तारक यंत्र का बजाना वर्जित किया गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए भी ट्रेफिक इंचार्ज को आदेश दिया गया है।

परीक्षा केंद्रों की सूची : जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें बाल मंदिर स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, नेशनल हाई स्कूल, इंटर हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, आर के साहा महिला कॉलेज, मारवाड़ी कालेज, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *