Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 मंगलवार 14 फरवरी से होगी शुरू।

सारस न्यूज, बिहार।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 मंगलवार 14 फरवरी से शुरू होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर समिति की ओर से सभी आवश्यक उपाय किए गए है। इस साल परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। समिति के मुताबिक, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश लेना होगा। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार परीक्षा में लड़कों से अधिक लड़कियां शामिल हो रही हैं। इस वर्ष राज्यभर में 1,500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा 2023 के पैटर्न पर मैट्रिक में भी परीक्षार्थियों को एक विशेष पहचान देने के लिए यूनिक आईडी जारी किया गया है, जो एडमिट कार्ड में अंकित है। परीक्षा भवन में स्मार्ट वॉच, मैग्नेट वॉच पहनकर जाने की मनाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *