Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीएड वाले नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक, 1.70 लाख शिक्षक भर्ती का रिजल्ट होगा जारी, बीपीएससी की बैठक में हुआ फैसला।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 1 लाख 70 हजार 471 पदों की भर्ती निकाली थी। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली इस भर्ती के प्रथम चरण का परिणाम इस महीने के आखरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। इससे प्राथमिक विद्यालयों के लिए योग्यता पर जारी असमंजस लगभग समाप्त हो गया है। अब डीएलएड अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया जाएगा, बीएड वाले प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेंगे।

अक्टूबर महीने से शुरू होगी दूसरे चरण की प्रक्रिया

मध्य (कक्षा छह से आठ), माध्यमिक (कक्षा 9 और 10) व उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होगी। इन बिंदुओं पर सहमति मंगलवार को बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में हुई, लेकिन इस पर आखिरी मुहर कानूनी पहलुओं पर सलाह के बाद अगले दो-तीन दिन के बाद होने वाली बैठक में लगेगी।

बैठक में शामिल हुए

बीपीएससी सभागार में आयोजित बैठक में आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद, सचिव रविभूषण, संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक बहाली) सत्यप्रकाश शर्मा मौजूद रहे। इसके साथ ही इस बैठक में संयुक्त सचिव और उपसचिव स्तर के अधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक भी शामिल हुए।

18 सितंबर से अभ्यर्थियों का सत्यापन होने की संभावना

गौरतलब है कि एसटीईटी का आयोजन इस माह होने के बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में परिणाम जारी होगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन कार्य गुरुवार तक हो जाएगा। प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 18 सितंबर से संभावित है। आयोग का कहना है कि माध्यमिक में कुल पद से लगभग दोगुना तथा उच्च माध्यमिक के लिए पद के बराबर भी आवेदन नहीं मिले थे। वहीं, प्राथमिक में सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया जाएगा, जो कुल पद से लगभग पांच गुना ज्यादा अभ्यार्थी हैं। 

मध्य विद्यालयों में 52 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति 

मध्य विद्यालयों में होने 52 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अक्टूबर महीने से शुरू होगी। बिहार में मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 31 हजार 297 है। यहां कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई की व्यवस्था है। मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के बीच नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा हुई। इसके बाद केके पाठक ने शिक्षा विभाग में मध्य विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की रिक्तियों को लेकर भी बैठक की और खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति कराने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *