सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 2023 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए जरूरी निर्देश जारी की है। बिहार बोर्ड के निर्देश पर राज्य के सभी हाई स्कूलों में मैट्रिक का सेंटअप परीक्षा आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ होगी। सेंटअप परीक्षा हर परीक्षार्थी को देना अनिवार्य है। सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित या फेल होने पर बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिल सकेगा। सेंटअप परीक्षा बोर्ड के निर्देशन में अपने ही स्कूल में होनी है। इससे पहले ही बिहार में इंटर की प्री बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गई है, जिसका रिजल्ट 23 अक्टूबर तक बोर्ड को भेज दिया जाएगा। बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक परीक्षाएं अगले साल फरवरी महीने में होने की उम्मीद है। इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी होना शेष है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र के अनुसार सेंटअप परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड की ओर से मुहैया कराया जाएगा। 10 नवंबर के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रश्न पत्र स्कूल के प्राचार्यों को मुहैया करायेंगे। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्र लीक नहीं होना चाहिए, नहीं तो इसके लिए स्कूल के प्राचार्य जिम्मेदार माने जाएंगे।