Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीजेपी का बड़ा आरोप एनडीए राज में जिनकी नौकरी हो गई थी; उनको दोबारा नियुक्ति दे रही नीतीश सरकार।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजस्व विभाग के 4235 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। सरकार की ओर से इसे बेरोजगारों को नौकरी देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। सरकार के इस कदम पर विपक्षी दल बीजेपी ने बड़ा हमला किया है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने इसे जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला काम बताया है।

अपने ट्विटर अकाउंट निखिल आनंद ने पर लिखा है कि महागठबंधन सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकना बंद करे। 4235 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को सीएम डिप्टी सीएम नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं । तत्कालीन राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय 2 अगस्त को ही इन कर्मियों को जिला आवंटित कर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर चुके हैं।

निखिल आनंद ने विभिन्न मीडिया में छपे समाचारों की कटिंग लगाते हुए लिखा है कि 3 अगस्त 2022 के किसी अखबार को पढ़ें। तब के राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय इनकी नियुक्ति और पोस्टिंग पहले ही कर चुके हैं। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय का प्रेस नोट भी टि्वटर पर अपलोड किया है। उन्होंने लिखा है कि यह प्रेस नोट विभाग ने 2 अगस्त 2022 को ट्वीट किया था जिसमें बताया गया था कि 4325 राजस्व कर्मचारियों को जिला आवंटित कर सूची वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है। अब बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम नई नौकरी देने का नाटक कर नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं।

दरअसल बिहार की नई महागठबंधन सरकार ने राज्य के 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख को रोजगार देने का वादा किया है। इसके तहत विभिन्न विभागों में सरकार बहाली के विकल्प की तलाश की जा रही है। इसी के तहत अधिवेशन भवन में शाम 4:30 बजे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार और विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता करने वाले हैं। जॉइनिंग लेटर वितरण के पहले भाजपा ने सरकार के इस कार्यक्रम की हवा निकालने में पूरी ताकत लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *