• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीपीएससी ने प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, 6421 पदों पर होनी है नियुक्ति

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी अब आनलाइन आवेदन 21 अप्रैल तक कर सकते हैं। इसके लिए पहले 11 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गई थी। इसी तरह आवेदन के बाद संपादित करने की तारीख में भी इजाफा किया गया है। अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल तक आवेदन को संपादित कर सकते हैं। पहले इसके लिए 18 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था। बता दें कि हेडमास्टर के 6421 पदों पर नियुक्ति होनी है। अभ्यर्थी विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेश वेबसाइट पर देख सकते हैं।

बीपीएससी 67वीं का एडमिट कार्ड 24 से करें डाउनलोड।
बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी 24 अप्रैल से एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए 67वीं पीटी के अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। परीक्षा आठ मई को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी।

नियमों की वैधता पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब।
पटना हाई कोर्ट ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के नियमों की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने एस पीजीटीओ पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स एसोसिएशन की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस याचिका के लंबित रहने के कारण शिक्षकों के चयन, नियुक्ति एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन जो भी प्रक्रिया अपनाई जाएगी वह इस याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार ने बहाली के लिए बने नियम में संशोधन कर 8-10 वर्षों के अनुभव की जो शर्त रखी है, वह नियमों के विरुद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *