सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बेगूसराय में एक युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला सोमवार की देर शाम बीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत का है। जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो को बाइक पर घर से निकलते समय गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरव कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि सौरव कुमार ने पूर्व मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया था इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मॉब लिंचिंग की। इस मामले में एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि आरोपी की पहचान कर ली गई है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसी बीच सुबह-सुबह गुसाई भीड़ का शिकार युवकों होना पड़ा। बता दें कि सुखराम महतो पर हमले के बाद आरोपी सौरव कुमार गांव में ही कहीं छिपा हुआ था. जहां पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों के द्वारा उसकी इतनी पिटाई की गई कि सदर अस्पताल जाते ही सौरव उसकी मौत हो गई। फिलहाल वीरपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।