• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेहद दर्दनाक तरीके से सुपौल-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान ने की खुदकुशी, जानें खुदकुशी करने के क्या थे कारण।

सारस न्यूज़, सुपौल।

सुपौल-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, फतेहपुर बीओपी में तैनात था कांस्टेबल चीमाला विष्णु, तेलंगाना का रहने वाला था जवान, पूर्णिया रेंज के डीआईजी ने कैंप का किया दौरा।

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना बिहार के सुपौल जिले की है। जहां तेलंगाना के एसएसबी जवान ने शुक्रवार को खुद को गोली मारकर जान दे दी। चेकपोस्ट पर गोली चलने की आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था। जब साथी जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो तेलंगाना के एक जवान की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी देखी।

मरने वाले जवान की पहचान सीमा सुरक्षा बल के 45वीं बटालियन के जवान और तेलंगाना निवासी सीएच विष्णु के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सीएच विष्णु का पत्नी से कुछ विवाद चल रहा था। जिस कारण वो बुरी तरह से परेशान था। जवान की शादी मात्र 8 महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सबकुछ बढ़िया चल रहा था। लेकिन उसके बाद पति-पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा हो गई थी। जिससे जवान काफी परेशान चल रहा था।

बेहद दर्दनाक तरीके से अपनी जिंदगी को किया खत्म

स्थानीय लोग और सीएच विष्णु के साथियों ने बताया कि उसने बेहद दर्दनाक तरीके से खुद की जिंदगी समाप्त की। जवान ने अपने बंदूक को गर्दन के नीचे ठुड्डी पर रखकर ट्रिगर दबा लिया। जिससे गोली जवान के माथे को भेदते हुए बाहर निकल गई। इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई। बताया गया कि खुद को गोली मारने के दौरान जवान की पत्नी से फोन पर बातचीत भी हो रही थी। सीएच विष्णु की तैनाती फतेहपुर पीओपी में थी। उसके आहत्महत्या की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

8 महीने पहले ही हुई थी शादी, डीआईजी मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

मिली जानकारी के अनुसार उक्त जवान की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी। जवान पारिवारिक जिंदगी में कलह से परेशान था। बताया जा रहा है कि पत्नी से किसी बात को लेकर जवान का झगड़ा चल रहा था। जिस कारण वह तनाव में था। हालाकि इसकी जांच अभी बाकी है। दूसरी ओर जवान के सुसाइड की खबर सामने आते ही एसएसबी के डीआईजी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के मुआयने के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *