सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 92वीं संस्करण का प्रसारण रविवार को हुआ। नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के मन की बात धर्मगंज मझिया रोड स्थित जिला कार्यालय किशनगंज में जिला पदाधिकारी, नगर के पदाधिकारी एवं आमजनों के साथ सुना गया। प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि सितंबर का महीना त्योहारों के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जाता है।
जिसमें एक से 30 सितंबर तक कुपोषण को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। सितंबर माह में गणेश चतुर्थी, केरल में ओणम, हरियाली तीज, जैन समाज का संवत्सरी त्यौहार की शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला प्रभारी मनोज सिंह, वरुण सिंह, राजेश गुप्ता, लखन पंडित, जय किशन प्रसाद, हरि किशोर साह, मनीष सिन्हा आिद थे।