सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार को भारत सरकार से भवन निर्माण के क्षेत्र में विशिष्ट पुरस्कार विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित इंडियन कंस्ट्रक्शन मीट, 2023 में भवन निर्माण विभाग, बिहार को इंडो-इस्लामिक वास्तुकला से निर्मित अंजुमन इस्लामिया हॉल के उत्कृष्ट निर्माण के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
बुधवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने इस सम्मान के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार रवि को बधाई दी। कहा कि इस प्रदेश का सौभाग्य है कि विकास की ओर तेजी से अग्रसर बिहार के शिल्पी एक उत्कृष्ट अभियंता नीतीश कुमार के नेतृत्व में भवन निर्माण विभाग लगातार वैश्विक स्तर के भवन, संग्रहालय, स्कूल-कॉलेज, सरकारी प्रतिष्ठान के भवन आदि का निर्माण कर रहा है।
