सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत से सीमा शुल्क चोरी कर अवैध रूप से नेपाल लाए गए विभिन्न सामानों को नेपाल पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस कार्यालय काकड़विट्टा में तैनात पुलिस टीम ने मेचिनगर नगर पालिका-6 हनुमान मंदिर के पास जाँच के दौरान भारत से अवैध रूप से लाये गए करीब 27 हजार मूल्य का रोल कपड़ा व कुर्ता सवार जब्त किया है। वहीं नेपाल पुलिस टीम द्वारा मेचीनगर नगर पालिका-6 मेची ब्रिज पर अवैध रूप से भारत से लाए गए 8000 मूल्य के तंबाकू के 2 बोरे और मेचीनगर नगर पालिका तुर्केनी खेल मैदान में 50 हजार के मूल्य के 13 पैकेट कपड़े बरामद किये हैं। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जब्त सभी सामान मेची सीमा शुल्क कार्यालय काकड़विट्टा को सुपुर्द कर दिया है।