सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
यह मामला बिहार के सुपौल जिले की है, जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुपौल के पिपरा क्षेत्र के बिशनपुर के पास एनएच 106 के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि तीनो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया है।
बताया जाता है कि मरने वालो में पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 1 चिलकापट्टी के रहने वाले 25 वर्षीय रविंद्र कुमार मेहता अपने 55 वर्षीय पिता कमल मेहता और 45 वर्षीय मां सीता देवी बाइक पर सवार होकर पिपरा जा रहे थे, इसी बिच यह घटना घटी जिसमे तीनो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।