सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना करजा थाना क्षेत्र के गनौरा इंडा के पास की है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की देर रात भोज खाकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए SKMCH (SRI KRISHNA MEDICAL COLLEGE) भेज दिया।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक शुक्रवार की रात कहीं से भोज खाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गनौरा इंडा के पास गांव में जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदा टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। हालांकि तबतक तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी।