सारस न्यूज़, मधुबनी।
प्रखंड क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह चरम पर है। बीते एक सप्ताह में अंधराठाढ़ी प्रखंड में दूसरी घटना सामने आई है जहां एक निर्दोष व्यक्ति को भीड़ का शिकार बनना पड़ा और उसकी जमकर पिटाई बच्चा चोर समझकर कर दी गई। शनिवार को रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव से इस तरह का मामला सामने आया है जहां एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। हालांकि देवहार गांव निवासी विनोद झा और रुद्रपुर थाना के वाहन चालक राम कुमार के द्वारा सूचना पर युवक को भीड़ से बचा लिया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम-दृष्टया युवक मानसिक तनाव में दिख रहा था। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान लखन पट्टी के अरुण झा के पुत्र रूनाकांत झा के रूप में बताई।