सारस न्यूज, मधेपुरा।
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में एक छात्र ने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल लाया जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। आत्महत्या के कारण के सम्बन्ध में परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। आस परोस के लोगों की माने तो आज सुबह वार्ड नम्बर 6 निवासी अमन पासवान के पुत्र अंकित कुमार (20) के मौत की सूचना मिली। अंकित बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। लोग बताते हैं कि आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है।