सारस न्यूज टीम, पोठिया।
मिर्जापुर पंचायत स्थित दलुआहाट सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मनोकामना सिद्धि के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर अपनी अलौकिक शक्ति के लिए दूर-दूराज के इलाकों तक प्रसिद्ध है। नवरात्रा में पश्चिम बंगाल व बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु इस मंदिर में मन्नत मांगने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होने पर मंदिर में लोग अपनी क्षमता के अनुरूप दान या प्रतिमा चढ़ाते हैं। बताया जाता है कि यहां पर मन्दिर स्थापित वर्ष से ही बलि देने की प्रथा रही है।
नवरात्रा के समय इस मंदिर में खास पूजा एवं मेले का आयोजन किया जाता है। दूर-दराज से लोगों की भीड़ नवरात्रा के समय यहां जुटती है। जिससे मंदिर परिसर की रौनक बढ़ जाती है। हर वर्ष सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दलुआहाट के प्रांगण में विजया दशमी के एक दिन बाद एकादशा के दिन संथाली नृत्य का आयोजन किया जाता है।
इस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दलुआहाट का इतिहास काफी पुराना है। यहां राजा-महाराजा के समय से ही पूजा की जाती है। तकरीबन 106 वर्ष पूर्व सार्वजनिक रूप से झोपड़ी नुमा मन्दिर निर्माण कर पूजा की नींव रखी थी। जिसके बाद वर्ष 2000 में सामाजिक स्तर से दुर्गा मंदिर का छत डालकर मन्दिर बनाई गई। पुनः वर्ष 2016 में मन्दिर का जीर्णोद्धार कर विशाल व सुंदर मंदिर का निर्माण किया गया।