सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
एक बार फिर महंगाई की मार, अमूल के दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ीं, मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए, बुधवार से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा दूध।
मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें
फूल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर
टोंड दूध 51 रुपये प्रति लीटर
डबल टोंड 45 रुपये प्रति लीटर
काउ मिल्क 53 रुपये प्रति लीटर
टोकन वाला दूध 48 रुपये प्रति लीटर
क्यों बढ़े दूध के दाम?
दूध कंपनियों का कहना है कि संचालन और उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अमूल ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारी यूनियन के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को दी जाने वाली कीमतों में 8-9 फीसद की वृद्धि की है।