देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, फारबिसगंज।
मुख्यमंत्री के संभावित समाधान यात्रा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने रविवार को किरकिचिया पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजुद रहे। एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान पंचायत क्षेत्र के वृद्ध तथा जरूरतमंद तकरीबन 42 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
बताते चले कि सीएम की समाधान यात्रा रानीगंज के खरहट पंचायत के अलावा किरकिचिया में भी होनी है। जिसके मद्देनजर विगत बुधवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी मनोज कुमार ने किरकिचिया पंचायत भवन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पंचायत क्षेत्र में चल रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओ का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज विभाग अंर्तगत जारी सिस्टम को लागू करने की बात कही। उन्होंने साल भर यहां अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा काम करने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि जिस भी विभाग से यहां कार्य शुरू है या फिर काम शुरु किए जाएंगे उस विभाग के पदाधिकारी यहां मौजुद रहकर विकास कार्य को सफलता के साथ अंजाम देने में अपनी सहभागिता का निर्वहन करेंगे। उन्होंने इसके लिए पंचायत भवन को दुरुस्त करने की बात कही। निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ ने कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करते हुए मौजुद पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीओ के अलावा अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा, सीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार दास, बीसीओ मनोज कुमार, मनरेगा जेई राकेश वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, सरपंच संजय पाण्डेय आदि मौजूद थे।