Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बच्चों को अशुद्ध पेयजल से होने वाले खतरे एवं इससे बचाव के बारे में दी गई जानकारी।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों को पेयजल की अशुद्धता से होने वाले खतरे एवं इसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई । इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराया गया।

इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों को दूषित पानी के सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों जैसे चर्म रोग,पेट से संबंधित विभिन्न रोगों पीलिया,हैजा,दस्त आदि की जानकारी दी तथा कहा कि गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है।

उन्होने बचाव के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करने पीने वाले पानी को हमेशा ढक कर रखने बाढ़ के समय तालाब के किनारे लगे हैंडपंपों से पानी न पीने आदि बातों का ध्यान रखने को कहा। इस दौरान पेय जल को कैसे उबालकर शुद्ध किया जा सकता है इसे लेकर बच्चों से मॉक ड्रिल भी कराया गया।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह, मामूर अनवर,राजेश्वरी कुमारी,उमेश प्रसाद सिंह,कुमारी प्रेमप्रभा,बबीता कुमारी,उमा कुमारी,ममता कुमारी, जुल कुमारी,मारिया नाज,मोना कुमारी आदि शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *