Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी, सनकी बेटे ने की मां-बाप की हत्या।

सारस न्यूज टीम, मुजफ्फरपुर।

मुजफ्फरपुर में कलगयुगी बेटे ने मां-बाप की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी दोनों के शव को घर में छोड़कर फरार हो गया। घटना जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गोपी धनवत गांव की है। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के सरैया थाना के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गोपीघनवत गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

जब एक घर में अधेर दंपत्ति का शव पड़ा देखा गया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची जैतपुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दंपत्ति की निर्मम हत्या एक ही घर में एक साथ हुई है।

हत्या के साथ कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कलयुगी बेटे ने ही मां-बाप की हत्या की है। क्योंकि बेटे का मां-बाप के साथ हमेशा झगड़ा होते देखा गया था।

लोगों के मुताबिक मृतक का बेटा मुजफ्फरपुर में काम करता है और जब भी घर आता था तो मां-बाप से मारपीट करता था। इसी के चलते वह हत्या कर भाग गया होगा। मृतक दंपत्ति की पहचान गोपी धनवत गांव के जय मंगल ओझा और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *