• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फार्म भरने की बढ़ाई गई तारीख, 28 अक्टूबर तक लिए जाएंगे फार्म, रजिस्ट्रेशन में भी करा सकते हैं सुधार।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी आगामी 28 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें विलंब शुल्क देना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि अभी तक कई परीक्षार्थी फार्म नहीं भर पाए हैं। उनके लिए बोर्ड की ओर से विशेष मौका दिया जा रहा है। बोर्ड द्वारा पूर्व में 20 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कुछ कारणवश कई परीक्षार्थी अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। साथ ही कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरने के उपरांत शुल्क भी जमा नहीं किया है। बोर्ड द्वारा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों को मूल पंजीयन कार्ड में संशोधन के लिए भी एक अवसर प्रदान किया है। बोर्ड ने आग्रह किया है कि जिन परीक्षार्थियों की पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रह गई है तो उसमें संशोधन कर सकते हैं। खासकर परीक्षार्थी के नाम, माता पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता लिंग आदि में किसी तरह का त्रुटि है तो वह संशोधित करा सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन आवेदन के बाद ही परीक्षार्थी के पंजीयन कार्ड में सुधार किया जाएगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा पर केवल मान्यता प्राप्त स्कूल कालेजों द्वारा ही किया जाएगा। अगर कोई परीक्षार्थी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से फार्म भरता है तो इसके लिए बोर्ड कतई जिम्मेदार नहीं होगा।

ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 के फरवरी महीने में होने की उम्‍मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *