Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मौसम विभाग द्वारा कुछ जिलों में 27-28 अगस्त को मध्यम से तेज वर्षापात, वज्रपात एवं मेघगर्जन को लेकर जारी किया अलर्ट।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार में बारिश का अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बिहार के कुछ जिलों में 27-28 अगस्त को मध्यम से तेज वर्षापात, वज्रपात एवं मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिम चम्पारण जिला भी शामिल है। इसके मद्देनजर डीएम कुंदन कुमार ने इसके प्रभाव से निपटने के लिए प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को अलर्ट मोड में रहकर एहतियातन सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आइएमडी पटना के मुताबिक हिमालय के तलहटी वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विशेष रूप से पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में भारी से भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *