Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

युवक के बैंक खातों से उड़ा लिए 1 लाख 66 हजार रुपए, साइबर सेल में दर्ज कराया शिकायत

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी निवासी मो शाहिद इकबाल के खाते से बुधवार को एक लाख 66 हजार रुपए निकाल दिया। गुरुवार को पीड़ित युवक समाहरणालय स्थित साइबर सेल कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एक आवेदन देकर पैसे रिकवरी की मांग की है। इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि उनके फोन पर 20 अक्टूबर को बैंक से संबंधित एक मैसेज आया। जैसे ही शाहिद ने उस मैसेज को ओपन किया। उसके थोड़ी देर बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे कटने लगे। शाहिद तब तक कुछ समझ पाता तब तक उनके बैंक से 166000 रुपए निकाल लिया गए। पैसे निकल जाने के बाद शाहिद काफी परेशान हुआ और 21 अक्टूबर को वह अपने बैंक में जाकर इसकी शिकायत भी कि, लेकिन बैंक की ओर से उनकी कोई भी मदद नहीं की गई। बाद में शाहिद कटिहार समाहरणालय स्थित साइबर सेल कार्यालय पहुंचे हैं। जहां आवेदन देकर अपने पैसे की रिकवरी का मांग कर रहे हैं। गौरतलब हो कि इन दिनों साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है। कई लोगों को लुभावने इनाम दिखाकर उनसे बैंक का डिटेल लेकर साइबर अपराधी उनके बैंक से पैसे निकाल लेते हैं। यहां तक की कटिहार के कई पदाधिकारियों के भी बैंक से साइबर अपराधियों ने पैसे निकाल लिए हैं। दर्जनों लोगों के द्वारा साइबर सेल में इसकी शिकायत भी की गई है। लेकिन आज तक किसी का भी पैसा रिकवरी नहीं हो पाया है। ना ही पुलिस साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर पाए हैं। हालांकि बैंक की ओर से अपने उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम को लेकर कई बार जागरूक भी किया पर ध्यान नहीं देते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *