सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
यूक्रेन में फंसे बिहारी विद्यार्थियों की सकुशल वापसी को ले आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र शुरू कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इनमें एक नंबर टोल फ्री है। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। दो ई-मेल आइडी भी जारी की है, जिस पर यूक्रेन में फंसे बिहारी विद्यार्थियों के बारे में सूचना दी जा सकती है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एक पहले नीतीश ने खुद ट्वीट करके दिल्ली-मुंबई से बिहार लाए जाने वाले छात्रों का खर्च सरकार की तरफ से उठाने की जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी:-
आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख में कार्यरत राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के नंबर हैं : 0612-2294204 और 0612-1070 (टोल फ्री)। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल नंबर (91 7070290170) भी सूचना के लिए जारी किया गया है। ई-मेल आइडी है- एसईओसी डॉट डीएमडी डॉट बिहार@बिहार जीओवी डॉट इन।
दिल्ली स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कार्यालय ने भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसका नंबर है : 91 7217788114 और ई-मेल आइडी है : आरईएससीएम डॉट बीआई@एनआइसी डॉट इन।