सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को एक साथ दो अफसर इस कार्रवाई की जद में आए हैं। बिहार में निगरानी की विशेष इकाई ने सहरसा के जेल अधीक्षक तो बिहटा (पटना) के तत्कालीन थानेदार के खिलाफ ईओयू ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने सहरसा के जेल सुपरिटेंडेंट सुरेश चौधरी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा है। सुरेश चौधरी पर अपनी आय से करीब 1.60 करोड़ रुपए अवैध तरीके से अर्जित करने के आरोप हैं।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की निगाह काफी समय से सुरेश चौधरी पर थी। यूनिट ने साक्ष्य जुटाने के बाद इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट से अनुमति मिलते ही शुक्रवार की सुबह सुबह सहरसा के इनके घर और कार्यालय के साथ मुजफ्फरपुर के ठिकानों पर धावा बोला। अधिकारी की संपत्ति की जांच शुरू हो चुकी है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनके पास अनुमान से अधिक अवैध संपति मिलने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी ओर बालू के अवैध खनन मामले में बिहटा (पटना) के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है। पटना जिले में पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत कुर्जी बलुआपर स्थित आवास और मुजफ्फरपुर के मझौलिया सकरा के वार्ड नंबर 5 स्थित आवास पर तलाशी ली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही है।