सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर बुधवार को सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022 आरंभ हुआ। दो पालियों में शुरू हुए परीक्षा रविवार अवकाश को छोड़ 18 अक्टूबर को संपन्न होगा। परीक्षा के पहले दिन आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, टप्पू, दिघलबैंक, धनतोला, मंगुरा, बांसबारी, कटहलबाड़ी, पदमपुर, गुवाबाड़ी सहित सभी सरकारी स्कूलों में बच्चे कदाचार मुक्त परीक्षा देते नजर आए। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा 3 से 8 के बच्चों ने परीक्षा दी।