Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की सात टीमें करेंगी सीमांचल के स्कूलों का भ्रमण कर जानेंगे शिक्षा के हाल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले सहित सीमांचल के सभी जिलों के विद्यालयों में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों से स्कूलों की जांच कराएगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पदाधिकारियों के नेतृत्व में सीमांचल के चार जिलों के लिए 7 टीमों का गठन किया है। इस बाबत विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने निर्देश भी जारी किया है।

किशनगंज जिले प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश एवं उनके द्वारा नामित एक उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, पूर्णिया जिले में राज्य परियोजना की निदेशक असंगवा चुबा आओ एवं विशिपप, पटना के अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार पासवान तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी इमत्याज आलम एवं बिशिपप, पटना के अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोबिन, कटिहार में शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा एवं उनके द्वारा नामित शिक्षा विभाग के एमडीएम के एक उप निदेशक तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रेखा एवं परियोजना के अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात किशोर तथा अररिया में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक मनोज कुमार एवं उनके द्वारा नामित शिक्षा विभाग, बिहार के एक उप निदेशक तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा एवं अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रहलाद प्रसाद गुप्ता भ्रमणशील दल के सदस्य दिनांक 06 दिसंबर की संध्या तक आवंटित जिला में पहुंचेंगे।

गतथा दिनांक 07 दिसंबर को उपरोक्त आवंटित जिला का भ्रमण कर चेक लिस्ट, विद्यालय अनुश्रवण प्रपत्र के आधार पर विद्यालयों व स्कूल शिक्षा से संबंधित संचालित गतिविधियों, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, समावेशी शिक्षा के संसाधन केन्द्र, पी०एम०पोषण योजना, असैनिक कार्य, अग्रिम राशि के समायोजन की स्थिति इत्यादि का अनुश्रवण किया जाएगा तथा दिनांक 08 दिसंबर को आवंटित जिला का भ्रमण करते हुए पूर्णियाँ जिला मुख्यालय पहुँचेंगे एवं भ्रमण प्रतिवेदन तैयार कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के समक्ष निर्धारित बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में भ्रमण किये गये जिलो के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी उक्त बैठक में भाग लेगें। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान जिला या प्रखण्ड स्तरीय कार्यालयों के सघन अवलोकन के साथ ही विभागीय अथवा परिषद् के कार्यों का भी अनुश्रवण किया जायेगा।

18 जून, 2022 के उपरान्त प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सेवा से संबंधित प्राप्त आवेदन तथा प्रत्येक तृतीय शनिवार को सेवानिवृत्ति से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की स्थिति एवं पंजी का संधारण, वर्ष 2018 के पूर्व निर्गत छात्रवृत्ति की राशि के उपयोगिता की स्थिति, आरटीई अन्तर्गत निजी विद्यालयों में 12(1)(c) के तहत 25% नामांकित बच्चों के लिए राज्य स्तर से विमुक्त प्रतिपूर्ति राशि का संबंधित विद्यालयों को हस्तानांतरण एवं उपयोगिता की समीक्षा, न्यायालीय मामले ( यथा- प्रतिशपथ पत्र या पारित न्यायादेश के अनुपालन आदि की अद्यतन स्थिति, समग्र शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्वीकृत गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु अग्रिम कार्य योजना एवं उसके क्रियान्वयन की रूप रेखा आदि कार्यों का अनुश्रवण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *