Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीगंज थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले का उद्भेदन कर पुलिस ने मैनेजर सहित तीन को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित वृक्ष वाटिका के समीप सोमवार को पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने लूट कांड में शामिल दो बदमाश छोटू कुमार मेहता, संतोष कुमार मेहता और पंप के मैनेजर वादी विपिन कुमार मंडल को गिरफ्तार की है।

साथ ही उनके पास से लूट की 30 हजार नकद एवं घटना में प्रयोग एक बाइक को बरामद की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ फारबिसगंज शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी एवं अनुसंधान शुरू किया गया।

इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर संलिप्त बदमाश छोटू कुमार मेहता डाक हरिपुर, फारबिसगंज को पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साथी संतोष कुमार मेहता, मुसहरी फारबिसगंज एवं सोनू मेहता डाक हरिपुर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

वहीं छोटू कुमार मेहता की निशानदेही पर संतोष कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया एवं उसके घर से ट्रंक में रखा तीस हजार रूपए नकद बरामद किया गया। पर बदमाश संतोष कुमार मेहता द्वारा बताया गया कि इस घटना में मात्र 47 हजार रुपये लूटे थे। जिसमें बदमाश छोटू मेहता मैनेजर के साथ मिलकर साजिश कर हमलोग के माध्यम से यह घटना करवाया है।

अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि छोटू के द्वारा मोबाइल से कॉल लॉग डिलीट कर दिया गया था। जबकि तकनीकी अनुसंधान में पाया गया कि घटना के पूर्व से लेकर बाद तक लगातार बदमाश संतोष कुमार गिरफ्तारी के बाद बदमाश छोटू कुमार मेहता एवं पीड़ित वादी आयुष पेट्रोल पंप के मैनेजर विपिन कुमार मंडल को एक साथ पूछताछ करने मेहता एवं वादी विपिन कुमार मंडल से बातचीत की गई है।

गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ अररिया पुष्कर कुमार , रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, सिमराहा औपी अध्यक्ष कुमार विकास समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। विदित हो कि सोमवार को वृक्ष वाटिका रानीगंज के समीप दिन में बाइक सवार दो बदमाशें ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *