Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राम मंदिर की तरह भव्य बनेगी माता सीता की जन्मभूमि, बिहार सरकार ने दी 72 करोड़ रुपये की मंजूरी।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

भाजपा विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास के लिए कैबिनेट से मिली मंजूरी की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिले के प्रसिद्ध पुनौराधाम के विकास की एक विस्तृत योजना को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। सरकार ने विकास के लिए 72.47 करोड़ राशि मंजूरी की है।

अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया जाएगा पुनौराधाम

उन्होंने कहा कि इससे पुनौराधाम पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होगा। पुनौराधाम में सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण से यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार आगे कहा कि कहा कि पुनौराधाम के विकास के लिए वे लगातार सदन में आवाज उठाते रहे हैं।

24 महीने में पूरा होगा जीर्णोद्धार का काम

प्रक्कलित राशि से कोलोनेड, 3-डी एनिमेशन शो, वास्तुशिल्प, पार्किंग, मंडप, आंतरिक सड़कें, वाटिका का जीर्णोद्धार, कैफेटेरिया, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास सहित कई काम होंगे।
इस काम को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। योजना को आगामी 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
यहां पर्यटन का विकास होने पर आसपास के इलाके में होटल और परिवहन सहित कई तरह के कारोबार एवं रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मां जानकी जन्मभूमि वासियों के लिए गौरव की बात: भाजपा नेता
भाजपा नेता और पूर्व जिप अध्यक्ष देवेंद्र साह, युवा भाजपा नेता राहुल कुमार सिंह और सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह मां जानकी जन्मभूमि वासियों के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि जगजननी माता जानकी जी के बिना मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी अधूरे हैं। हम सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *