सारस न्यूज, किशनगंज।
सरकार का महत्वपूर्ण अभियान लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित सामग्री की जेम पोर्टल से खरीददारी में पोठिया प्रखंड के कस्बा कलियागंज पंचायत में अनियमितता का मामला सामने आया है।
डीएम श्रीकांत शास्त्री के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने इस मामले की जांच करवाने का निर्देश डीडीसी मनन राम को दिया है। डीडीसी ने इसके लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेतांक लाल व वरीय लेखा पदाधिकारी दीपक कुमार साहा को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है। शुक्रवार को दोनों पदाधिकारी जांच करने कस्बा कलियागंज पंचायत जाएंगे।
डीडीसी मनन राम ने बताया कि ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित सामग्री की खरीद के लिए पूर्व में ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि इसकी खरीददारी बिहार वित्तीय नियमावली के प्रावधानों के अनुरुप जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जानी है। लेकिन ऐसी जानकारी मिली है कि पोठिया के ग्राम पंचायत कस्बा कलियागंज पंचायत में सामग्री की खरीद में विहित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।
साथ ही खरीदी गयी सामग्री की गुणवता भी निम्न स्तर की ही है। जिसकी जांच का आदेश दिया गया है। इन्होंने कहा कि अगर सामग्री की खरीद में किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी सामग्री की खरीददारी जेम पोर्टल से ही करनी है। साथ ही उसमें गुणवता का भी ख्याल रखना है। सभी ग्राम पंचायत में इस निर्देश का पालन करना अनिवार्य है।