Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा में राष्ट्रीय गीत गाते समय अपनी सीट पर बैठे रहे ठाकुरगंज के विधायक, निलंबित करने की हो रही मांग।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के दौरान राष्ट्रगीत गाते समय अपनी सीट पर बैठे रहे ठाकुरगंज के राजद विधायक।

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज समापन हो गया। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र स्पीकर विजय सिन्हा के कार्यकाल में सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से और समापन राष्ट्रगीत से हमेशा होता है यह वर्षों से चलते आ रही परंपरा है।

मानसून सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया जाता है एवं मानसून सत्र के समापन से पहले राष्ट्रीय गीत गाया जाता है, मानसून सत्र समापन होने के उपरांत विधानसभा में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गाया जा रहा था। इसी दौरान विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, समेत पूरा सदन सम्मान में खड़ा था लेकिन बिहार के सीमांचल जिला किशनगंज के ठाकुरगंज की राजद विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर बैठे रहे अपनी सीट से खड़े नहीं हुए। भाजपा के सदस्यों ने जब देखा तो बिहार विधानसभा में भारी हंगामा किया कई विधायकों ने तो राजद पर निशाना साधा और साथ ही विधायक सऊद आलम को राष्ट्रद्रोही बताया। स्पीकर से राजद विधायक को निलंबित करने की मांग की है वहीं जदयू विधायक इंजीनियर संजीव कुमार ने कहा कि अगर राष्ट्रगीत से आपत्ति है तो वह देश छोड़कर चले जाए। राजद विधायक की इस कारनामे को लेकर लगातार निशाने पर निशाने साधे जा रहे हैं कई विधायक टिप्पणी पर टिप्पणी किए जा रहे मगर राजद विधायक मीडिया से मुंह छुपा कर भागते दिखे जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *