Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वीर शिवाजी सेना राष्ट्रसेवी संगठन ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस, समाज के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित।

विजय गुप्ता,सारस न्यूज, किशनगंज।

वीर शिवाजी सेना राष्ट्रसेवी संगठन ने रविवार को पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, अधिवक्ता शिशिर दास, धनंजय जयसवाल, मिक्की साहा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सबों ने वीर शिवाजी सेना के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया। वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ने बताया कि वीर शिवाजी सेना बहुत कम समय में राष्ट्रसेवा के भाव से एक बेहतर जीवनशैली सेवाकार्य का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा है।

शुरुआती दिनों में पांच साथियों के साथ समाजसेवा से जुडे और अपने जीवन में एक नये अध्याय की शुरुआत की आज वीर शिवाजी सेना राष्ट्रसेवी संगठन में समाज व राष्ट्र के सेवाभाव से सैकड़ों राष्ट्र सेवक जुड़कर लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास के अवधारणा और मुहिम को संगठन के जरिये अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें है। शिवाजी सेना (राष्ट्रसेवी संगठन) का पांचवें स्थापना दिवस संपन्न हो रही है। संगठन के दायित्वान कार्यकर्ता सप्ताह भर से अलग अलग टोली बनाकर अपने-अपने सेवाकार्य में लगे हुए हैं। वहीं महिला सदस्या घर-घर जाकर बच्चों को कापी, कलम, चाकलेट वितरण कर बच्चों के शिक्षा के लिए उनके माता-पिता के बीच जागरुकता अभियान चला रही है।

युवा सेना द्वारा पर्यावरण संरक्षण को 51 पौधों का वितरण किया गया। अंतिम दिन वीर शिवाजी सेना द्वारा सम्मान समारोह मे सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए समाज के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं मीडिया व अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन सहित और सभी अतिथियों ने वीर शिवाजी सेना के कार्यों की सराहना करते हुए पांच वर्ष पूरे होने की शुभकामना देते हुए आगे भी संगठन के उद्देश्य पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, रेड क्रास सचिव मिक्की साहा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश के अधिकारी कमल कोठरी, धनंजय जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप राज कुमार डोगरा आदि कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *