Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराब के साथ पकड़ा गया बीएमपी के जवान लोगों ने की जमकर धुलाई

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।

बिहार:-जिनके ऊपर शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है, तस्करी रोकने की जिम्मेदारी दी गई है अगर वही शराब के साथ पकड़ा जाए, तो क्या कहेंगे आप वाह रे बिहार पुलिस बिहार में बहार है नीतीश कुमार कि सरकार है, बिहार पुलिस के बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) का जवान शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया, फिर क्या था लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर धुलाई कर दी, लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये।जिनके ऊपर शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने की जिम्मेदारी है अगर वही शराब तस्करी में पकड़ा जाए तो क्या कहेंगे आप अगर वही शराब लेकर जाए तो क्या कहेंगे आप, आइए अब हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल मामला यह है कि वैशाली जिले के महुआ में स्थानीय लोगों ने बीएमपी के एक पुलिस जवान को शराब से भरी बैक के साथ पकड़ लिया,

फिर क्या था लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी ओर आक्रोशित लोगों ने बीएमपी के जवान की जमकर धुलाई कर दी, यह घटना महुआ – पातेपुर सड़क का है, बाइक में सवार होकर बीएमपी के जवान जा रहा था इसी दौरान पुलिस के एक जवान का एक्सीडेंट हो गया पुलिस का जवान सड़क पर गिर गया। इस दौरान जवान की बैग में रखी शराब की बोतले सड़क पर इधर-उधर बिखर गई, उसके बाद क्या था आसपास के लोगों का नजर शराब की बोतलों पर पड़ी उसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर धुलाई भी कर दी ओर पुलिस जवान को बंधक बना लिया उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपी जवान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। शराब लेकर जा रहे जवान के बारे में सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जवान छुट्टी लेकर वह अपने घर जा रहा था तभी सड़क पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बैग में रखी शराब की बोतलें इधर-उधर बिखर गई, बरहाल पुलिस बीएमडी का जवान गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है, मगर सवाल यह खड़ा होता है कि जिनके ऊपर जिम्मेदारी दी गई है जिनके ऊपर नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है अगर वह ही नियम का उल्लंघन कर रहें हैं, तो इसमें देखने वाली बात यह होगी कि बिहार सरकार बिहार में शराबबंदी कानून को सफल मान रही है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही प्रतिदिन किसी न किसी जिले में शराब बरामद हो रही है छोटी-छोटी मछलियों को तो पकड़ लिया जाता है मगर बड़ी मछलियां अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *