सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी बिहार के तस्कर इसकी धज्जियाँ उड़ाने में नहीं चूक रही है। पुलिस शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सिवान में अवैध शराब के साथ मैट्रिक का परीक्षार्थी गिरफ्तार हुआ है। एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मुफ्फसिल थाना इलाके के दारोगा प्रसाद रॉय कॉलेज के पास से पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया परीक्षार्थी गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके का रहने वाला है।