Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शाहनवाज हुसैन ने सीमांचल को केन्द्र शासित प्रदेश में तब्दील किए जाने की अटकलों को बताया बकवास, आगामी 23 व 24 सितंबर को सीमांचल का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह।

सारस न्यूज टीम, पटना। 

आगामी 23 और 24 सितंबर को दो दिनों के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीमांचल को यूनियन टेरिटरी (केंद्र शासित) में तब्दील किए जाने की चर्चा कोरी बकवास और भ्रम फैलाने के मकसद है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन बातें हैं कि सीमावर्ती इलाके में अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।

उन्होंने कहा कि न तो बीजेपी का और न ही केंद्र सरकार का ऐसा कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ दुष्प्रचार है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीमांचल का इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे से न सिर्फ यहां पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि सीमावर्ती इलाके मजबूत और सक्षम भी होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के गृह मंत्री सीमांचल इलाके में दो दिन रहने वाले हैं।

इससे पूरे इलाके में गजब का उत्साह है।सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं ही स्थानीय लोग भी उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में हैं। अमित शाह के बिहार दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र चिकन नेक के भी नजदीक है। उधर नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार का बॉर्डर उस इलाके से नजदीक है।

वो देश के गृह मंत्री हैं लिहाजा वहां के अधिकारियों की भी बैठक करने वाले हैं और पूर्णियां में अमित शाह की बड़ी रैली भी होगी। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये इलाका बीजेपी का बहुत बड़ा गढ़ रहा है। पहले हम पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज, अररिया जीत चुके हैं। इसलिए गृह मंत्री इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें करेंगे और वहां के अधिकारियों से बात कर सीमा कैसे मजबूत हो इसकी भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से सीमावर्ती क्षेत्र मजबूत होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से अमित शाह के बिहार दौरे पर दिए गए बयान और बीजेपी पर देश को बांटने की राजनीति करने के आरोप लगाए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाले लोग हैं । किसी को बांटने का कोई सवाल नहीं है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में हमारा संगठन बहुत पुराना है और उसको और मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के लिए मिशन 40 का लक्ष्य रखा है। 2014 में हमने मिशन 272 प्लस कहा था। उस वक्त लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन हम 275 सीटें जीते थे। 

2019 में मिशन 300 प्लस कहा था। हमें 303 सीटें मिलीं। इस बार मिशन 400 का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि जितना मांगते हैं। उससे ज्यादा ही जनता देती है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में मिशन 40 का लक्ष्य है। हर पार्टी अपना दावा कर रही है। हम भी कर रहे हैं। जिन्हें यकीन नहीं है वो 2014 याद करें अगर यकीन नहीं है तो 2019 याद करें। फिर भी यकीन न हो तो हम 2024 में यकीन दिलाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *