Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को बरकरार रखने का फैसला। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी जानकारी

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार के बावजूद सरकार ने पहले से तय शिड्यूल के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जारी रखने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जारी रखने का निर्णय लिया है। पूर्व निर्धारित शिड्यूल के तहत चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को नहीं रोका जाएगा। अभी तक कोरोना संक्रमण की जो स्थिति है और यही स्थिति कायम रही तो तय समय से शिक्षकों की बहाली सुनिश्चित होगी। लेकिन, कोरोना संक्रमण की स्थिति बदतर होने पर नियोजन प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला लेंगे।
सरकार के फैसले के बाद राज्य के 1368 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाईयों के 12,495 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 17 से 28 जनवरी तक होगी। शिक्षा मंत्री के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन होगा। किसी तरह की अनियमितता की शिकायत मिलने पर काउंसलिंग रद कर दी जाएगी। सभी नियोजन इकाइयों को तय शिड्यूल से जनवरी में काउंसलिंग पूरी कराने का निर्देश दिया गया है। 25 फरवरी को सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एकसाथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *