सारस न्यूज़, मोतिहारी।
मोतिहारी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव की बताई गयी है। आग ने देखते ही देखते पूरे घर गांव को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान घर में लगी एक बाइक में भी आग लग गई और उसका पेट्रोल टैंक ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पड़ोसी समेत करीब 15 लोग बूरी तरह से झुलस गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पकड़ी दीक्षित पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी जयनंदन ठाकुर के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसी दौरान घर में खड़ी एक बाइक में भी आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। आग लगने के कारन बाइक का पेट्रोल टैंक ब्लास्ट कर गया। जिसकी चपेट में आने से करीब 15 लोग झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की दो गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।