सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी की रेड पर राजद नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “दुख ज़रूर हुआ है आश्चर्य नहीं हुआ। अब ये सिलसिला चलेगा चुनाव तक। प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी की टीम ने घोषणा कर दी, आज ही नहीं, कई हफ़्तों से कि आधिकारिक घोषणा हो गई है चुनाव की। कल न्यूज़क्लिक के ठिकानों पर, तमाम पत्रकारों पर और आज संजय जी पर।”
राज्य सभा सांसद ने कहा, ” प्रणाम महामानव जी को और उनके सहयोगियों को। अब आप यही करेंगे। लेकिन एक बात बता देते हैं कि हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है। लेकिन इन संस्थाओं के चरित्र को आपने खराब किया है।”
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ” ये तो संजय जी पहले से ही कह रहे थे। क्योंकि वो मोदी और अडानी के मुद्दे पर प्रखरता से आवाजा उठा रहे थे। वो कह रहे थे कि जब मोदी-अडानी के लिंक के इतने सबूत हैं और अडानी की कंपनी में जो ब्लैकमनी इंवेस्ट हुआ है, उसके ख़िलाफ़ वो आवाज उठा रहे थे, यही वजह है कि उनके घर रेड पड़ी है।”
उन्होंने कहा, ” कल पत्रकारों के घर रेड पड़ी और आज संजय जी के घर रेड पड़ी है। मोदी जी तानाशाही चलाने की कोशिश कर रहे हैं।”