सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार के सभी 9,360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौवीं में नामांकन के लिए एक से 15 जुलाई तक प्रवेश उत्सव अभियान चलाया जाएगा। आठवीं उत्तीर्ण करने वाले सभी बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन नौवीं कक्षा में सुनिश्चित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमारी चौधरी के निर्देश पर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने संबंधित विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाने की तैयारी कराने का आदेश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यदि कोई भी बच्चा लगातार पांच दिनों तक विद्यालय नहीं आता है और कक्षा से गैरहाजिर रहता है तो हर सप्ताह के शनिवार को संबंधित शिक्षक बच्चे के अभिभावकों से जाकर संपर्क करेंगे और उनसे यह जानेंगे कि बच्चा क्यों नहीं विद्यालय आ रहा है। साथ ही शिक्षक बच्चे को विद्यालय में भेजने के लिए उनके अभिभावक से आग्रह करेंगे। बच्चे को भी प्रेरित करेंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से राज्य के करीब 80 हजार प्रारंभिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू की गई है।