सारस न्यूज, बिहार।
बिहार के सहरसा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को अबैध देशी हथियार के साथ गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस की बड़ी सफलता कही जा रही है। इस दौरान मिली जानकारी अनुसार संध्या गस्ती के दौरान सोनवर्षा पुलिस ने मनोरी चौक के समीप से एक व्यक्ति को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जिसके विरुद्ध सोनवर्षा राज थाना मे मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि शुक्रवार की शाम संध्या गस्ती के दौरान मनोरी चौक के समीप पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़े जाने व तलाशी के क्रम में व्यक्ति के पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
बरामद हथियार व कारतूस को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर वार्ड 22 निवासी अखिलेश कुमार के रूप में किया गया। गिरफ्तार उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।