सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार में 29 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पूरे उत्तर बिहार में 24, 25 और 26 मई को जोरदार बारिश होगी। इसे लेकर एहतियाती कदम उठाने के सलाह दी गई है। जिन जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, उनमें- पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय जिला शामिल है। पटना मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को यहां जोरदार बारिश हो सकती है।
पांच दिनों तक सतर्क रहने की जरूरत
भारत मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई तक मौसम प्रणाली के ऐक्टिव रहने की पूरी संभावना है। इस दौरान अधिकांश जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा (10- 50mm) कई जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की आशंका है। हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। एक-दो जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। 30 मई के बाद मौसम के सामान्य होने की बात कही जा रही है।
बिहार में बदलते मौसम का असर
•आंधी/वज्रपात/ओलावृष्टि से खड़े फसलों और फलदार पेड़ों को नुकसान
•झुग्गी/झोपड़ी/टिन/कच्चे मकानों को नुकसान
•वज्रपात/ओला वृष्टि से जानमान और पशु की हानि
•शहरों में लगे होर्डिंग/लंबे पेड़ों के गिरने की संभावना
मौसम के बदलते मिजाज बचाव की सलाह
•खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद, बाहर निकलने से बचें
•मौसम साफ होने पर ही अपने काम के लिए बाहर निकलें
•आंधी के दौरान संवेदनशील कंस्ट्रक्शन से दूर रहें
•मेघगर्जन/बिजली चमकने के दौरान पेड़-पौधों के नीचे शरण न लें
•ओला वृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें
29 मई तक बारिश की संभावना
उत्तर बिहार के बाद मौसम का रूख दक्षिण बिहार की ओर होगा। 27 मई को पूरे साउथ बिहार में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इनमें पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और भागलपुर शामिल है। इसके अगले दिन यानी 28 और 29 मई को पूरे बिहार में बारिश का अनुमान लगाया गया है।