सिलीगुड़ी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एनजेपी थाना क्षेत्र के आमबाड़ी कैनल रोड स्थित घोड़ामोड़ इलाके से 2 किलो 974 ग्राम याबा टैबलेट व 878 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार।
सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स( एसटीएफ) की टीम ने एनजेपी थाना क्षेत्र के आमबाड़ी कैनल रोड स्थित घोड़ामोड़ इलाके से 2 किलो 974 ग्राम याबा टैबलेट व 878 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम सकील अहमद (19), मो. शाजहां (26) और मोहम्मद दयान हुसैन (24) है। तीनों मणिपुर के रहने वाले हैं।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार सुजीकी ए-स्टार डीएल 3सीबीजे 0603 नंबर की वाहन को आमबाड़ी कैनल रोड स्थित घोड़ामोड़ पर रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में कार के ईंधन टैंक से 2.974 किलोग्राम मेथमफेटामाइन टैबलेट (याबा) और 878 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
मौके से तीन लोगों भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने जब्त ब्राउन ब्रेड व याबा टैबलेट के साथ गिरफ्तार तीनों लोगों को एनजेपी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एनजेपी पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के केस नंबर 126/23 दिनांक 16-02-23 धारा 21(सी)/22(सी)/25/29 के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को तीनों आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स( एसटीएफ) की टीम ने एनजेपी थाना क्षेत्र के आमबाड़ी कैनल रोड स्थित घोड़ामोड़ इलाके से 2 किलो 974 ग्राम याबा टैबलेट व 878 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम सकील अहमद (19), मो. शाजहां (26) और मोहम्मद दयान हुसैन (24) है। तीनों मणिपुर के रहने वाले हैं।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार सुजीकी ए-स्टार डीएल 3सीबीजे 0603 नंबर की वाहन को आमबाड़ी कैनल रोड स्थित घोड़ामोड़ पर रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में कार के ईंधन टैंक से 2.974 किलोग्राम मेथमफेटामाइन टैबलेट (याबा) और 878 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
मौके से तीन लोगों भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने जब्त ब्राउन ब्रेड व याबा टैबलेट के साथ गिरफ्तार तीनों लोगों को एनजेपी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एनजेपी पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के केस नंबर 126/23 दिनांक 16-02-23 धारा 21(सी)/22(सी)/25/29 के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को तीनों आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply