Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीवान में जाली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार; गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त के घर छापेमारी कर बरामद किया गया नोट।

सारस न्यूज टीम, सीवान।

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव से बुधवार की देर रात जाली नोट के साथ छापेमारी कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी सरारी गांव निवासी रामदेव दुबे के 26 वर्षीय पुत्र राजू दुबे के रूप में हुई है जो की वर्तमान में खुरमाबाद में रहकर अपने अन्य अज्ञात साथी के साथ मिलकर जाली नोटों का कारोबार कर रहा था।

घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव में जाली नोटों का धंधा चल रहा है। जिसके बाद गुप्त सूचना के अनुसार थाने के पुलिस ने अभियुक्त के घर छापेमारी इस दौरान पुलिस ने जाली 100 और 200 रुपए के कुल 7,200 रूपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस की गश्ती टीम अभियुक्त के दरवाजे पर पहुंची इसी दौरान छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद चारों तरफ से घेर कर कारोबारी को पकड़ लिया गया।

बता दें कि जाली नोटों का कारोबार करने वाला कारोबारी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। इसके बाद राजू दुबे के पेंट की तलाशी ली गई पेंट के पॉकेट से 200 रुपये के कुल 28 नोट एवं 100 रुपये के 16 नोट बरामद की गई वही 200 के 18 नोट पर एक ही सीरियल नंबर अंकित है। ऐसे ही कितने नोटों पर एक ही सीरियल नंबर अंकित है। आपको बता दें आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है, इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कारोबारियों के ऊपर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। ताकि अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *