राजीव कुमार, सारस न्यूज़।
सोशल मीडिया साइट फेसबुक में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के फोटो के साथ 2025 तक बिहार के सभी घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की योजना के बारे में बताने वाला एक पोस्ट सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया था, जिसके कमैंट्स से लोगों की नाराजगी और परेशानी साफ़ झलक रही है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा यह पोस्ट किया गया था

मुकेश पँजियार नाम के अकाउंट से पूछा गया कि “क्या आप इस योजना को बंद नही कर सकते हैं? राज्य का जनता अस्त व्यस्त त्रस्त हो चुका है इस स्मार्ट मीटर के वजह से।”
विनय दर्शन नामक यूजर ने जवाब में लिखा है -हमारी सरकार बिजली को व्यवसाय बना रही है।जागो ग्राहक जागो अब इसका प्रचार भी टेलीविजन पर कम आता है।
अन्य कमेंट की एक झलक

