सारस न्यूज टीम, कटिहार।
कटिहार में स्कूली बच्चों ने जमकर तोड़फोड़ की स्कूल में खाना नहीं मिलने पर छात्र आक्रोशित हो गए और टिन की बाउंड्री को तोड़ने लगे। बच्चों का आरोप है कि आए दिन उन्हें मिड-डे-मील नहीं दिया जाता। साथ ही टीचर पढ़ाने की बजाए मालिश कराते हैं।
घटना बारसोई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। जहां एमडीएम नहीं बनाने पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल किया और तोड़ फोड़ की। जानकारी अनुसार, अभिभावक औऱ बाहरी लोगों के उकसाने पर बच्चे उग्र हो गए और तोड़फोड़ करने लगे।
टीचर मालिश करवाते हैं- बच्चे
स्कूल में हुए हंगामे की सूचना पर जिला परिषद मो गुलजार ने बच्चों से पूरे मामले की जानकारी ली और बच्चों से बात की बच्चों ने रोजाना मिड-डे-मील नहीं बनने की बात कही। साथ ही शिक्षकों के पर पढ़ाने की बजाए मालिश कराए जाने का आरोप लगाया है।
घटना शर्मनाक है- बीईओ
मामले पर एमडीएम प्रभारी जयजीव मंडल से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन बात नहीं हो पाई। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रधानाध्यापक गोपैन चंद्र से बात की साथ ही जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।