सारस न्यूज टीम, भगलपुर।
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन 11 से 17 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कहा है।
अगस्त में स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर दस करोड़ भारतीय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है। मंत्रीमंडल सचिवालय के निर्देश के आलोक में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव ने सात जून को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने को कहा था। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र जारी कर कहा है कि संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक गांव में झंडा का वितरण एवं बिक्री के लिए सार्वजनिक या सरकारी स्थान का चयन किया जाएगा।
इसमें पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन को बिक्री एवं वितरण स्थान के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी। हर घर झंडा कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक निर्धारित की गई है। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अंतर्गत सभी सरकारी भवन एवं संस्थानों में तिरंगा को फहराया जाना है।जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए अनुरोध किया जाए।