सारस न्यूज, बिहार।
बिहार के खगड़िया जिला के बेलदौर थाना अंतर्गत ददरोजा निवासी हीरो शर्मा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त श्रवण शर्मा को बीती रात बेलदौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आया श्रवण दर्जनों लूटकांड व हत्याकांड में नामित है।
बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,लगभग पांच वर्ष पूर्व घटित कुर्बन पंचायत अंतर्गत दंदरोजा गांव निवासी हीरो शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्रवण शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह गाय के गुहाल में था। उक्त अपराधी के विरुद्ध बेलदौर थाना में दर्जनों लूट व हत्याकांड दर्ज है।
वह वर्षों से फरारी जीवन जी रहा था और बेलदौर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए इलाके का खाक छान रही थी। बीते शुक्रवार को बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।थानेदार के मुताबिक, कड़ी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
