सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 17 नवंबर को बिहार सरकार की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री ललित कुमार यादव किशनगंज आएंगे। वे पूर्णिया से सड़क मार्ग से किशनगंज पहुंचेंगे। मंत्री ललित कुमार यादव दोपहर को किशनगंज परिसदन में पहुंचने के बाद विभाग से सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के द्वारा संचालित योजना व कार्यों की जानकारी लेंगे।
मंत्री ललित कुमार यादव लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, किशनगंज के द्वारा किए गए कार्यों का स्थल निरीक्षण करेंगे। मंत्री के प्रोटोकॉल पदाधिकारी के रुप में पीएचईडी विभाग के दयाशंकर प्रसाद कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल किशनगंज रहेंगे। मंत्री के आगमन को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अभी से ही मंत्री द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक, क्षेत्र भ्रमण, स्थल निरीक्षण हेतु चिन्हित स्थल, रूटचार्ट आदि की तैयारी में जुट गया है। वहीं किशनगंज में विभागीय समीक्षा के बाद शाम को सड़क मार्ग द्वारा अररिया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
