मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया जिले के केगनर प्रखंड स्थित गणेशपुर में स्थापित सूबे के प्रथम एथनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस संयंत्र को सीमांचल के मक्का व धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पटना से हेलीकाप्टर से दोपहर 12.20 बजे परोरा मध्य विद्यालय के स्कूल मैदान पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से एथनाल प्लांट पहुंचेंगे।
12.25 बजे वे एथनॉल प्लांट का उदघाटन व भ्रमण करेंगे। दोपहर एक बजे वे हेलीकाप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। इंडियन बायोफयूल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस संयंत्र में प्रति दिन 65 हजार लीटर एथनॉल तैयार होगा। इधर सीएम के आगमन को लेकर हर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। उदघाटन समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जानकारी मुताबिक, बिहार सरकार ने इथेनॉल इकाई पर 96 करोड़ 76 लाख 23 हजार का निजी पूंजी निवेश किया है। ये बिहार का सबसे बड़ा एथनॉल संयंत्र है। बिहार में एथनॉल उत्पादन के लिए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जोर शोर से जुटे रहे, जिसका नतीजा ये रहा कि ये प्लांट लगाया जा रहा है। इसमें निवेश की संभावना बढ़ी है। इथेनॉल में बिहार का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश भी है। इस संयंत्र में इथेनॉल के अलावा फिश, कैटल और मुर्गी दाना भी बनेगा। इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 2.5 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा। इस संबंध में इंडियन बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड चीफ जनरल मैनेजर इंद्रदीप भाटिया ने बताया कि इथेनॉल संयंत्र पूरी तरह स्वचलित है। इस प्लांट के लग जाने से सीमांचल के लाखों किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलेगा। प्राकृतिक आपदा के दौरान बर्बाद हो चुके मक्के और चावल की खरीदी भी यहां से की जाएगी।
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया जिले के केगनर प्रखंड स्थित गणेशपुर में स्थापित सूबे के प्रथम एथनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस संयंत्र को सीमांचल के मक्का व धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पटना से हेलीकाप्टर से दोपहर 12.20 बजे परोरा मध्य विद्यालय के स्कूल मैदान पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से एथनाल प्लांट पहुंचेंगे।
12.25 बजे वे एथनॉल प्लांट का उदघाटन व भ्रमण करेंगे। दोपहर एक बजे वे हेलीकाप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। इंडियन बायोफयूल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस संयंत्र में प्रति दिन 65 हजार लीटर एथनॉल तैयार होगा। इधर सीएम के आगमन को लेकर हर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। उदघाटन समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जानकारी मुताबिक, बिहार सरकार ने इथेनॉल इकाई पर 96 करोड़ 76 लाख 23 हजार का निजी पूंजी निवेश किया है। ये बिहार का सबसे बड़ा एथनॉल संयंत्र है। बिहार में एथनॉल उत्पादन के लिए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जोर शोर से जुटे रहे, जिसका नतीजा ये रहा कि ये प्लांट लगाया जा रहा है। इसमें निवेश की संभावना बढ़ी है। इथेनॉल में बिहार का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश भी है। इस संयंत्र में इथेनॉल के अलावा फिश, कैटल और मुर्गी दाना भी बनेगा। इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 2.5 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा। इस संबंध में इंडियन बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड चीफ जनरल मैनेजर इंद्रदीप भाटिया ने बताया कि इथेनॉल संयंत्र पूरी तरह स्वचलित है। इस प्लांट के लग जाने से सीमांचल के लाखों किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलेगा। प्राकृतिक आपदा के दौरान बर्बाद हो चुके मक्के और चावल की खरीदी भी यहां से की जाएगी।
Leave a Reply